highlight

लोडर वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दोनों घायल, चालक फरार

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौकी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार से आ रहे लोडर वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोडर वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। लक्ष्मीपुर चौक के पास लोडर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक छिटककर सड़क पर गिर गए। बाइक वाहन के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर भेजा गया। हादसे के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

घटना के बाद चालक फरार

घायलों की पहचान अजय पुत्र विजय और नवराज उर्फ निक्कू पुत्र निरंजन सिंह दोनों निवासी बरोटीवाला के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल लोडर का चालक फरार है। जिसकी खोज की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button