Nainitalhighlight

Rera Act को लेकर सीएम धामी ने निकाला समाधान, रंग लाया किसानों का आंदोलन

Uttarakhand news: Rera Act के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन रंग लाया है। किसानों ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की।

किसानों ने की सीएम धामी से मुलाकात

बता दें रेरा एवं विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसान पिछले कई दिनों से हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे स्थित बुध पार्क में धरना दे रहे थे। युवा किसान संघर्ष समिति की मांगें आज पूरी हो गई है। रविवार को युवा किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने सीएम धामी के आवास में उनसे मुलाकात की।

Rera Act को लेकर सीएम ने निकाला समाधान

किसानों से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। बता दें कमेटी में युवा किसान संघर्ष समिति के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

रंग लाया किसानों का आंदोलन

इसके अलावा सीएम धामी ने पूर्व में प्राधिकरण के नियमों को लेकर की गई कार्रवाई को समाप्त करने के निर्देश दिए। बता दें अब किसान पहले की तरह ही अपनी जमीनों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button