UttarakhandBig NewsTehri Garhwal

Water Sports Cup: टिहरी में हुआ वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज, चार दिवसीय प्रतियोगिता में 28 राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

14 सितंबर से टिहरी झील में चार दिवसीय Water Sports Cup का आगाज हो गया है। ये प्रतियोगिता 17 सितंबर तक आयोजित होगी। 28 राज्यों के 400 खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को वाटर स्पोर्ट्स कप का उद्घाटन किया।

Tehri में Water Sports Cup का आगाज

प्रतियोगिता में कयाकिंग एवं कैनोइंग खेलों में देश के कई प्रांतों के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। उत्तराखंड के खिलाडियों के लिए इस प्रतियोगिता में 10% का आरक्षण रखा गया हैं।

प्रतियोगिता के विजेता नेशनल गेम्स में लेंगे भाग

बता दें THDC India के सौजन्य अयाोजित प्रतियोगिता में गोवा में होने वाले 37वें ओपन राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

टिहरी बांध परियोजना के द्वारा आयोजित कराई जा रही प्रतियोगिता

सभी खिलाडियों के लिए टिहरी में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। इस प्रतियोगिता को टिहरी बांध परियोजना के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इन खेलों से राष्ट्रीय पटल पर न केवल टिहरी की पहचान बनेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के माध्यम से राज्य के युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button