UttarakhandDehradunhighlight

कैबिनेट मंत्री ने की सीएम धामी से मुलाकात, भारी बारिश से मची तबाही से कराया अवगत

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सीएम को अपने क्षेत्र में आपदा से सम्बंधित हालत से अवगत कराया। इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की।

भारी बारिश से हुए नुकसान से कराया अवगत

कैबिनेट मंत्री ने सीएम धामी को बताया कि इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण ऋषिकेश के श्यामपुर, रायवाला, खदरी, गुमानीवाला सहित अनेकों ग्रामीण क्षेत्र एवं गंगानगर, चन्देश्वरनगर, मंसा देवी, शिवाजीनगर सहित शहरी क्षेत्रों में जल भराव से काफी नुकसान हुआ है।

ऋषिकेश क्षेत्र को की आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

कैबिनेट मंत्री ने बताया भारी बारिश के कारण ऋषिकेश क्षेत्र में जन-जीवन बाढ़ से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण ग्रामीणों की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जलभराव, भू-धसाव और किसानों की खरीफ की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम धामी से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की। जिससे क्षेत्र के लोगों को उचित मुआवजा मिल सके और भविष्य में बाढ़ एवं जलभराव की समस्या के लिए सुनियोजित कदम उठाये जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button