UttarakhandDehradunhighlight

फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुष्पांजलि इंफ्राटेक के निदेशक ने लगाए अपने पार्टनर पर गंभीर आरोप

पुष्पांजलि इंफ्राटेक की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर फरार चल रहे दीपक मित्तल के खिलाफ देहरादून पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस में दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बता दें आरोपित दंपति पर के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं।

फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला

पुष्पांजलि इंफ्राटेक के निदेशक दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल पर डालनवाला और राजपुर थाने पर लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी से पैसे हड़पने के संबंध में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसमें से छह मुकदमों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। जबकि दो मुकदमों में विवेचना चल रही है। दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी के खिलाफ थाना राजपुर में फरार और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ये है पूरा मामला

पुष्पांजलि इन्फोटेक की देहरादून स्थित आर्केड पाक परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के करीब 45 करोड़ की धोखाधड़ी और दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस बीच दीपक मित्तल ने एक वीडियो जारी कर अपने पार्टनर पर राजपाल वालिया पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

वीडियो जारी कर दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में दीपक मित्तल कहते दिख रहे हैं कि उसके पार्टनर राजपाल ने उनको धोखा दिया है और वह धोखे से सारी जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी एवेज में राजपाल ने उनसे सभी मुकदमे हटवाने की भी बात कही थी। जिसके बाद दीपक मित्तल समझौता करने के लिए तैयार हो गए थे। दीपक ने आगे कहा राजपाल वालिया ने सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली लेकिन ना ही मुकदमे खत्म करवाए गए और ना ही उनके बकाया पैसे वापस किए।

तीनों आरोपितों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

मामले को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल लगातार फरार चल रहे हैं। दोनों पर गैंगस्टर लगाई गई है। आरोपित दंपति के ऊपर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। इसके साथ ही अब पुलिस ने उसके पार्टनर राजपाल वालिया की भी तलाश शुरू कर दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button