National

नितिन देसाई सुसाइड मामले में नया मोड़, पढ़िए, पत्नी ने क्यों दर्ज कराई FIR

नितिन देसाई के आत्महत्या करने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। नितिन देसाई के परिजनों (Nitin Desai Family) ने अब इस मामले में फाइनेंस कंपनियों पर नितिन देसाई को परेशान करने का आरोप लगाया है। कंपनी के खिलाफ नितिन देसाई की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

नितिन देसाई की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत (Nitin Desai Family)

मिली जानकारी के अनुसार आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की पत्नी नेहा ने पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी है। इस शिकायत में एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ नितिन देसाई को परेशान करने का आरोप लगा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

लोन रिकवरी के लिए कर रहे थे परेशान

नितिन देसाई की पत्नी की शिकायत के अनुसार उनके पति ने मानसिक परेशानी की वजह से सुसाइड किया है। ईसीएल फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज कंपनी के अधिकारियों ने उनके पति को लोन को लेकर बार-बार परेशान किया।

पुलिस को मिली 11 ऑडियो क्लिप्स

वहीं पुलिस को नितिन देसाई की 11 ऑडियो क्लिप्स मिली हैं। इनकी फोरंसिक जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ऑडियो क्लिप में उन लोगों के नाम हैं जो उन्हें परेशान कर रहे थे। पुलिस को सुसाइड के बाद एक वॉयस नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी और स्टूडियो के बारे में बताया था।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला था।

Back to top button