DehradunBig News

अब हर महीने सांसद और विधायकों की गांवों में होगी टिफिन मीटिंग, बीएल संतोष ने दिए निर्देश

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। रविवार को उन्होंने देहरादून पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली।

हर महीने सांसद और विधायकों की गांवों में होगी टिफिन मीटिंग

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष देहरादून में बैठक ली। जिसमें उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता और सरकार के बीच सेतु का का काम करने को कहा।

प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के बाद दिए निर्देश

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने रविवार को हुई प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ भी बैठक ली।

बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जनता और सरकार के बीच सेतु बनकर काम करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जनता की राय और समस्या को सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है।

टिफिन मीटिंग करने को कहा

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने सभी पदाधिकारियों से बैठक में महा जनसंपर्क अभियान से मिले फीडबैक के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर महीने सांसद व विधायकों की गांवों में टिफिन बैठक का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी को दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिक सचेत रहने को कहा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button