Big NewsUttarakhand

पुण्य तिथि पर श्रीदेव सुमन को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया। सीएम धामी ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पुण्य तिथि पर श्रीदेव सुमन को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम धामी मे कहा कि टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत थे। उनके महान आदर्श हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।

टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत

टिहरी राजशाही के चुंगल से टिहरी की प्रजा को आजाद कराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को आज प्रदेशभर में उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया जा रहा है। श्री देव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को हुआ। इसके साथ ही उनकी मृत्यु 25 जुलाई 1944 को हुई।

श्री देव सुमन ने की थी 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल

टिहरी राजशाही की दमनात्मक अत्याचारों से मुक्ति पाने के लिए टिहरी की जनता छटपटा रही थी। टिहरी राजशाही के खिलाफ श्री देव सुमन ने 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल करके अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

इसके साथ ही उन पर टिहरी राजशाही द्वारा अत्याचार किए गए। उन्हें 35 सेर लोहे की बेड़िया से बंदी बनाकर जेल में रखा गया। उन पर अनेकों अत्याचार किये गए। जब इससे भी मन नही भरा तो इनको रोटियों में कांच पीसकर खिलाया गया और 25 जुलाई 1944 को वो शहीद हो गए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button