UttarakhandhighlightUdham Singh Nagar

Kumaon दौरे पर सीएम धामी, जिलाधिकारियों और एसएसपी के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

udham singh nagar news: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami इन दिनों दो दिवसीय kumaon Tour पर हैं। शनिवार देर रात सीएम धामी खटीमा पहुंचे। खटीमा पहुंचकर सीएम धामी ने kumaon mandal के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक

शनिवार देर रात सीएम धामी हेलीकॉप्टर से लोहिया हेड हेलिपैड पर उतरे। जिसके बाद सीएम विश्राम भवन पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कुमाऊं के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

मानसून से होने वाले नुकसान की ली जानकारी

बैठक में सीएम धामी ने प्रदेश में मानसून के दृष्टिगत हो रही भारी बारिश के चलते होने वाले नुकसान, प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता एवं तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा। सीएम धामी ने बारिश की वजह से बाधित आवागमन के सुचारू संचालन के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button