UttarakhandhighlightUttarkashi

कैमरे में पहली बार कैद हुआ तिब्बतियन भेड़िया, तस्वीर देख कर रह जाएंगे हैरान

उत्तराखंड में पहला मामला सामने आया है। जिसमें तिब्बतियन भेड़िये की तस्वीर कैद हुई है। बता दें गोविंद वन्य जीव विहार में पहली बार तिब्बती भेड़िया ट्रेस हुआ है।

कैमरे में पहली बार कैद हुआ तिब्बतियन भेड़िया

उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के वन्य जीव प्रजाति की तस्वीरें सामने आती रहती है। मोरी ब्लॉक में स्थित गोविंद वन्य जीव विहार में पहली बार तिब्बतियन भेड़िये की तस्वीर सामने आई है।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वन विभाग ओर भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर 50 से 60 कैमरे लगाए गए थे। कैमरे में भेड़िये के अलावा उड़न गिलहरी, हिम तेंदुआ और भूरा भालू भी कैद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलोनी ने बताया कि सूपिन रेंज के पूर्व रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने गोविंद पशु वन्य जीव विहार में कैमरे लगाए थे। उस कैमरे में हिमालयन भेड़िये की तस्वीर कैद हुई थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button