Big NewsUttarakhand

भारी बारिश के कारण मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक स्थगित, 15 जुलाई को नरेंद्रनगर में होनी थी बैठक

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। हर तरफ बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक स्थगित

उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक का आयोजन उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होना था। बता दें कि बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनी थी।

15 जुलाई को होनी थी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक का आयोजन होने जा रहा था। जिसे कि अब स्थगित कर दिया गया है। बैठक का आयोजन नरेंद्रनगर के होटल में किया जाना प्रस्तावित था।

15 जुलाई को नरेंद्रनगर में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले थे। इसके साथ ही इन राज्यों के दो-दो मंत्री भी बैठक में शामिल होने की बात कहा जा रही थी। बताया जा रहा था कि इस बैठक में इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

सीएम धामी ने दी बैठक के स्थगित होने की जानकारी

उत्तराखंड के साथ कई राज्यों में हो रही बारिश को देखते हुए बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते सभी लोग, लोगों को होने वाली दिक्कतों को कम करने में सहभागिता करें इसलिए बैठक स्थगित की गई है।

इनपुट – मनीष डंगवाल

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button