
प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। अब इस मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही लोकायुक्त की नियुक्ति सकती है।
उत्तराखंड में जल्द हो सकती है लोकायुक्त की नियुक्ति
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि वो हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।
बता दें कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने लोकायुक्त की नियुक्ति सख्त रूख अपनाते हुए सरकार को आठ हफ्ते में लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए थे।
लोकायुक्त के गठन का मामला विधानसभा में प्रवर समिति के अधीन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकायुक्त के गठन का मामला विधानसभा में प्रवर समिति के अधीन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें विधानसभा जैसा निर्णय लेगी सरकार भी उस आधार पर ही फैसला लेगी।
भ्रष्टाचार को सरकार नहीं करती है बर्दाश्त
सीएम धामी ने लोकायुक्त की नियुक्ति मामले पर कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। जो कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती है। सीएम धामी का ये बयान सामने आने के बाद लोकायुक्त की नियुक्ति की राह आसान होती नजर आ रही है।