Big NewsDehradun

पुरोला पर बोले सीएम धामी, हमारी बेटियों के साथ कोई गलत करेगा तो होगी सख्त कार्रवाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि अगर हमारी बेटियों के साथ कोई गलत करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेटियों के साथ गलत करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में आयोजित उमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें सीएम धामी ने पुरोला पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने पुरोला की घटना पर कुछ भी गलत नहीं होने दिया।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर कोई हमारी बेटियों के साथ गलत करेगा तो उस पर सख्त करवाई की जाएगी। किसी को भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा में लोगों को मिल रही सुविधाएं

सीएम धामी ने कार्यक्रम में चारधाम यात्रा पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने के लिए लोगों का आकर्षण बढ़ा है। पहले बद्रीनाथ धाम जाने के लिए बहुत लंबा सफर करना पड़ता था। लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधर चुकी हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ आने के लिए हर दिन तीस हजार से ज्यादा पंजीकरण हो रहे हैं। जिससे पता चलता है कि चारधाम यात्रा में लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button