highlightDehradun

ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक, बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला, वीडियो हुआ वायरल

देहरादून में एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया। जिसमें एक स्कूटी सवार की जान बाल-बाल बची।

ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक

देहरादून के मणिमाई मंदिर हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खनन सामग्री से भरा हुआ एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अचानक पलट गया। इस दौरान उसकी आगे चल रही एक स्कूटी बच गई। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की जान बाल-बाल बच गई।

dehradun

चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टला

लच्छीवाला टोल प्लाजा ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर की समझदारी ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया। ड्राइवर ने सावधानी दिखाते हुए ट्रक के स्टीयरिंग को जंगल की ओर से मोड़ दिया था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना ट्रक की चपेट में एक कार और स्कूटी आने से बड़ा हादसा हो सकता था।

ट्रक चालक को आई मामूली चोटें

ये घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे वो अनियंत्रित होकर जंगल में जाकर पलट गया। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं। जबकि ट्रक में भरी खनन सामग्री रास्ते में बिखर गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button