Big NewsDehradun

अब इन्हें मिली उद्यान विभाग की जिम्मेदारी, भष्ट्राचार के आरोप में हटाए गए थे पूर्व निदेशक बवेजा

उद्यान विभाग के निदेशक को दो दिन पहले ही हटाया गया था। उद्यान विभाग की जिम्मेदारी आईएएस रणवीर चौहान को सौंपी गई है। आईएएस रणवीर चौहान वर्तमान में कृषि विभाग के अपर सचिव भी हैं।

IAS रणवीर चौहान बने उद्यान विभाग के नए निदेशक

आईएएस रणवीर चौहान को उद्यान विभाग का नए निदेशक बनाया गया है। बता दें कि आईएएस रणवीर चौहान वर्तमान में कृषि विभाग के अपर सचिव भी हैं।

सचिव दीपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस से पहले बवेजा उद्यान विभाग के निदेशक के पद पर तैनात थे।

दो दिन पहले ही बवेजा को किया था निलंबित

सीएम धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा एक्शन लेते हुए दो दिन पहले भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उत्तराखंड के उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बवेजा को सस्पेंड कर दिया था।

बता दें कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला लिया गया है।

dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button