Big NewsDehradun

प्रदेश में अब डिग्री कॉलेजों में छात्रों को मिलेंगे डिजिटल आई कार्ड, QR code स्कैन से मिलेगी पूरी जानकारी

देश में हर क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी नया कदम उठाया जा रहा है। अब प्रदेश में डिग्री कॉलेजों में छात्रों को डिजिटल आई कार्ड दिए जाएंगे। जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करने से छात्र को सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

अब डिग्री कॉलेजों में मिलेंगे डिजिटल आई कार्ड

उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में छात्रों को डिजिटल आई कार्ड दिए जाएंगे। इस डिजिटल आई कार्ड में क्यूआर कोड के साथ ही छात्र का ब्योरा दर्ज होगा। जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा छात्र को सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही छात्र के पास भी अपना रिकार्ड सुरक्षित रहेगा।

समर्थ पोर्टल के जरिए हो एडमिशन के साथ तैयार होंगे कार्ड

इस साल छात्रों को प्रदेश के डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा समर्थ पोर्टल के जरिए मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल समर्थ पोर्टल के जरिए होने वाले ऑनलाइन एडमिशन के साथ ही डिजिटल आई कार्ड भी तैयार किए जाएंगे।

समर्थ पोर्टल पर 31 मई से शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में इस बार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन किए जा रहे हैं। जिसके लिए समर्थ पोर्टल पर 31 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। समर्थ पोर्टल पर 4 जून के दोपहर तक छह हजार 980 से ज्यादा आवेदन रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

50 रूपये में तीन विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों के लिए करें आवेदन

जहां एक ओर ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन होने से व्यवस्था सरल और पारदर्शी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर इस से ये अब किफायती भी हो गई है। दरअसल पहले छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तहत एक हजार रूपये से भी ज्यादा खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब छात्र केवल 50 रूपये में तीन विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों के लिए विकल्प भर सकते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button