UttarakhandBig NewsDehradun

नदियों के किनारे अवैध अतिक्रमण पर चला सीएम धामी का बुलडोजर, वन विभाग ने शुरू किया अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार से वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी है। पहले दिन ही वन विभाग की ओर से 102 एकड़ भूमि को खाली कराया गया है।

प्रदेश की 23 नदियों को किया गया है चिन्हित

बता दें वन विभाग की ओर से कब्जा हटाने के लिए एक से 15 जून तक दूसरे चरण का अभियान शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते ने बताया कि अभियान के तहत राज्य की 23 नदियों को चिह्नित कर वन मुख्यालय की ओर से सभी डीएफओ को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

नदी किनारे पहले दिन ही 102 एकड़ भूमि को कराया मुक्त

जानकारी मिली थी कि कई स्थानों पर पक्के ओर कच्चे मकानों का निर्माण भी किया गया है। अभियान के पहले दिन तराई पश्चिमी वन प्रभाग में कोसी नदी के किनारे पर वन भूमि से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान, मकान और अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। कुल 102 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।

इन नदियों के किनारे हटाया जाएगा अतिक्रमण

नोडल अधिकारी ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि देहरादून में जाखन, मालदेवता, सुसवा, रिस्पना, चोरखाला आदि क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हुआ है। जल्द इसे हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्रदेश से 2102 एकड़ वन भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

पिछले 50 दिनों में प्रदेश से कुल 2102 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। इसमें 450 से अधिक मजारें शामिल हैं। नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते ने बताया विभाग की ओर से शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button