Big NewsDehradun

पूर्व पीएम की पोती ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिए निष्पक्षता से जांच के निर्देश

पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अंद्रीजा सिंह ने रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात कर उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अंद्रीजा सिंह ने की सीएम धामी से मुलाकात

पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान अंद्रीजा सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सीएम से कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने देर से मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद अब पुलिस इस मामले में जांच में ढिलाई बरत रही है।

सीएम ने दिए निष्पक्षता से जांच के निर्देश

इस पूरे मामले में पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अंद्रीजा सिंह से बातचीत के बाद सीएम धामी ने इस मामले में डीजीपी और पुलिस कप्तान को निष्पक्षता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कप्तान ने कैंप ऑफिस में अंद्रीजा सिंह से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली।

पति और सुरालियों पर लगाए हैं उत्पीड़न के आरोप

बता दें कि अंद्रीजा सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले में कल राजपुर थाने में उनके पति और ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया था।

पति ने भी की थी शिकायत दर्ज

बीते दिनों अंद्रीजा सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ राजपुर थाने के साथ ही पुलिस मुख्यालय में भी शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले में कल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जबकि उनके पति अकेश सिंह ने भी उन पर तलाक के बदले 100 करोड़ औऱ एमएलए का टिकट मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही उनके पति ने उन पर सेरोगेसी से बच्चा मांगने का आरोप भी लगाया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button