highlightDehradun

भाजपा बना रही आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री, देशभर में 25 जून को दिखाई जाएगी

राजधानी देहरादून में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी नेता तरुण चुग ने प्रेस ब्रीफिंग की। जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री बना रही है।

आपातकाल पर भाजपा बना रही डॉक्यूमेंट्री

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई दिग्गज नेता पहुंचे। बैठक के बाद बीजेपी नेता तरुण चुग ने बताया कि भाजपा आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री बना रही है। इस डॉक्यूमेंट्री को देशभर में 25 जून को दिखाया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री का काम राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को सौंपा गया है।

समर्थन देने के लिए miss call का होगा कार्यक्रम

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान की रूपरेखा घोषित की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 30 मई से बूथ लेवल पर जाकर हर नागरिक से संपर्क करने का काम करेगी।

जिसमें पीएम मोदी को आशीर्वाद और समर्थन देने के लिए मिल कॉल देने का कार्यक्रम भी किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी आम जनता को जानकारी दी जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button