Char Dham Yatra 2023Uttarakhand

चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालओं की मौसम भी लेगा परीक्षा, परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की मौसम भी परीक्षा लेगा। केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी होने से व्यवस्थाओं के काम बाधित हो रहे हैं। यात्रा शुरू होने के बाद भी बर्फबारी हुई तो तीर्थयात्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है।

मौसम देखते हुए यात्रा करने की अपील

आपको बता दें केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के लिए सिमित संख्या है। अभी तक प्रशासन और पुलिस की तरफ से यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम को देखते हुए यात्रा करें।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने कंट्रोल रूम को स्थापित किया है। यात्रा के दौरान कई भी समस्या आने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यात्री 0135-2559898, 2552627 या चारधाम यात्रा टोल फ्री नंबर 1364 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर कर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

चारधाम यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली जनपद में पहले से ही 29 विशेषज्ञ डॉक्टर और 185 चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं। यात्रा के लिए दूसरे जनपदों में 16 विशेषज्ञ,14 हड्डी रोग के विशेषज्ञ,100 डॉक्टरों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 89 पैरामेडिकल स्टाफ अन्य जनपदों से भेजे जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button