Uttarakhand

क्या भाजपा में शामिल हो रहा कांग्रेस का ये बड़ा विधायक? सीएम धामी से होगी मुलाकात!

मीडिया रिर्पोट में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम किच्छा कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ से मिलने जा रहे हैं । जानकारी मिल रही है कि सीएम धामी शाम 5 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

सेहत की जानकारी लेने पहुंच रहे कई नेता

बता दें कि लगातार तिलकराज बेहड़ का स्वास्थ की जानकारी के लिए उनके आवास पर भाजपा के तमाम नेता पहुंच रहे हैं । ऐसे में सीएम धामी भी आज उनकी सेहत की जानकारी लेने और उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए उनसे मिलने उनके आवास जाएंगे । बता दे कि जिन दिनों तिलकराज बेहड़ का उपचार दिल्ली में चल रहा था तब भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।

क्या भाजपा में शामिल हो रहे तिलक राज बेहड़ ?

मुख्यमंत्री और किच्छा कांग्रेस विधायक के बीच होने वाली मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि लगातार हल्ला हो रहा है कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं और वह अकेले नहीं बल्कि कई अन्य विधायक और वरिष्ठ नेताओं को लेकर भाजपा में जा सकते हैं । हालांकि अभी तक बेहड़ ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं।

विधायक बेहड़ ने ट्ववीट कर जताई थी पीड़ा

लेकिन हाल ही में विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होनें कांग्रेस के प्रति अपना दुख जाहिर किया था उन्होनें लिखा था कि “मेरा हमेशा से काम करने में विश्वास रहा है, पहले जिस पार्टी में था वहां ईमानदारी से काम किया और 20 सालों से कांग्रेस का तराई में झंडा बुलन्द किया हुआ है, बावजूद कांग्रेस संगठन ने मुझे पिछले कुछ दिनों से अहमियत देना बन्द किया है लेकिन मैं कांग्रेस के टिकट से विधायक चुनकर आया हूँ । “

https://twitter.com/TilakRajBehar/status/1645452308648689664?s=20

हालांकि शाम की मुलाकात के बाद सामने आ जाएगा कि  आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के बीच मुलाकात क्यों हुई ।

Back to top button