highlightUdham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आई तीन साल की मासूम, हालत गंभीर, चालक फरार

उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर शहर के इंदिरा कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार ने तीन साल की छोटी बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्ची की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी राकेश कुमार की तीन साल की बेटी खुशी दोपहर 11 बजे के आसपास घर के बगल में मौजूद दुकान में सामान लेने गई। वहां से लौटते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।

बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। बच्ची के पिता ने बताया की खुशी के सिर से काफी खून बह गया है साथ ही चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई है।

कार चालक की तलाश जारी

मौके पर घटनास्थल में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के सहारे कार को पुलिस चौकी पहुंचाया। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button