Udham Singh Nagar

दिनेशपुर में गौरव इलेवन और सुमित इलेवन के बीच दमदार मैच, गौरव सरकार ने बनाए 72 रन

उधमसिंह नगर : दिनेशपुर के नवनिर्माण खुदीराम बोस स्टेडियम में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिनेशपुर सहकारी समिति सोसायटी के अध्यक्ष रोहित मंडल ने शिरकत की। रोहित मंडल ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और फिर खेल का शुभारंभ किया l

 

पहला गौरव सरकार के नेतृत्व में गौरव इलेवन और सुमित के नेतृत्व में सुमित इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले गौरव इलेवन ने बैटिंग की। गौरव इलेवन की टीम ने कुल 258 रन बनाए जिसमें गौरव सरकार ने 72 रन का योगदान दिया। दिवाकर ने 42 रन योगदान दिया। 258 रन लक्ष्य रखा। अमित 11 ने 258 रन 24 ओवर में पूरा कर लिया जिसमें शुभम ने 57 और सुमित ने 56 रन का योगदान दिया। सुमित इलेवन के तरफ से प्रांशु ने 4 विकेट लिया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सहकारी समिति के अध्यक्ष और रोहित मंडल और देव ने गौरव सरकर ले 20 गेंदों में 72 रन बनाया l
सहकारी समिति के अध्यक्ष मंडल ने कहा कि इसी प्रकार से मैच का आयोजन से क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी उभर के बाहर आएंगे और आने वाले समय में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय में खेलेंगे। उत्तराखंड के खेल मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री के बहुत सहयोग रहा जिन्होंने स्टेडियम का निर्माण करवाया। इसके लिए खेल मंत्री अरविंद पांडे को  सभी खिलाडि़यों ने आभार व्यक्त करते हैं l

Back to top button