highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाला ‘संकट’ 590 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

devbhoomi news

नशे के विरुद्ध उधमसिंहनगर एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्यवाही हासिल हुई है। संयुक्त टीम ने 590 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना रुद्रपुर क्षेत्र में बराङ कॉलोनी जाने वाले तिराहे के पास सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गली नंबर 2 रुद्रपुर, को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित 590 इन्जेक्शन बरामद किया है जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये रुपये हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11250 रुपये नगदी भी बरामद की।

अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की ने पूछताछ में बताया कि जब्त किए गए नशीले इन्जेक्शन को वह सरफराज निवासी बिलारी, उत्तर प्रदेश से रुद्रपुर, ट्राजिट कैम्प में बेचने के लिए ट्राजिट कैम्प निवासी मोंटू सैनी के कहने पर खरीदकर लाया था। बताया कि इजेक्शनों और दवाईयों को 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से बचते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुदपुर में 3प निरीक्षक कमलेश भट्ट की ओर से FIR NO-118/2002 U/S 21/60/8 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया

गिरफ्तार अभियुक्त
कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल नि० इन्द्रा कालोनी गली न० 2 रुद्रपुर उधमसिंह नगर

बरामद माल

डायजापाम इन्जेक्शन – 79
व्यूप्रीनोफाईन इन्जेक्शन-61
फिनरामीन मिथालेट (एविल) इन्जेक्शन 450
कुल 590 इन्जेक्शन (कीमत करीब 01 लाख रुपये) कुल 11250 रुपये नगद

पुलिस टीम
1- परवेज अलि क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर

2-उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG

3-उ0नि0 कमाल हसन प्रभारी ADTF

4-उनि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह SOG 5-उ0नि0 विकास चौधरी SOG

6-का0 दीपक कठैत ADTF

7-का0 राजेन्द्र कश्यप SOG

8-म0का0 अरुणा ADTF

9-म0का0कंचन ADTF

Back to top button