highlightNainital

उत्तराखंड : ठंड से बचने के लिए कमरे में रखी अंगीठी, दम घुटने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

devbhoomi news

हल्द्वानी। अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन लोग फिर भी सतर्क नहीं हो रहे हैं और लापरवाही कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के दमुआढूंगा क्षेत्र से सामने आया है जहां अंगीठी की गैस से दम घुटने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बुजुर्ग दंपती सुबह अचेत अवस्था में मिले जिन्हें परिजन एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दमुआढूंगा वार्ड 35 स्थित हरदा चैराहा के पास रहने वाले किशन सिंह चन्याल 63 और उनकी पत्नी रेवती देवी 60 बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए।जहां उन्होंने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर दरवाजे के पास रख दी। सुबह जब बहू सास-ससुर को चाय देने गई तो दोनों अचेत मिले। इसकी जानकारी अन्य परिजनों और पड़ोसियों को दी गयी। जिसके बाद दोनों बुजुर्गों को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग दंपत्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Back to top button