Assembly ElectionsBig NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की खबर

devbhoomi news

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। बता दें कि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है। उनके इस्तीफे देने का कारण क्या है इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वो जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैंया फिर निर्दलीय होकर फिर चुनाव लड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि चार्टर्ड एकाउंटेंट और कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लेकिन वो 2017 में विधानसभा चुनाव हार गए थे और फिर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन अब फिर से उनके भाजपा में शामिल होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है।

आपको बता दें कि बीते महीने ही राजेश्वर पैन्यूली ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटर व्यू में कहा था कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हो सकता है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

Back to top button