Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में यहां सरकारी अस्पताल में चोरों ने किया हाथ साफ, एक को पकड़ा

devbhoomi news

उधम सिंह नगर के खटीमा में राजकीय पशु चिकित्सालय में रात को चोरों ने अस्पताल के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक चोर भी पकड़ा गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पशु चिकित्सालय के डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वो सुबह हॉस्पिटल की तरफ आ रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक युवक अस्पताल से निकल रहा था। वहीं उनकी नजर अचानक से दरवाजे पर लटके टूटे हुए तालों पर पड़ी और सामान इधर-उधर बिखरा पाकर अस्पताल से निकल रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया गया।

पशु चिकित्सालय के डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि काफी भारी मात्रा में नुकसान भी किया गया है. मेडिसिंन को खराब किया गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके से अस्पताल के कर्मचारियों ने एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button