Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: दावेदारों को परख रही कांग्रेस, देहरादून में हो रहा मंथन

cm pushkar singh dhami

देहरादून: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष लगातार प्रदेशभर में टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं से मिल रहे हैं। प्रदेशभर का भ्रमण कर स्क्रनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे देहरादून लौट आए हैं। यहां वे कांग्रेस भवन में दावेदार नेताओं से बात कर रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का जल्द ऐलान कर सकती है।

राजधानी देहरादून में उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री सीट के दावेदारों से बात कर रहे हैं। इन दावेदारों से बात के बाद सभी नाम पैनल को सौंपे जाएंगे। पैनल को नाम सौंपे जाने के बाद हाईकमान ही नामों का ऐलान करेगा।

उन्होंने राजधानी देहरादून में टिहरी जिले के प्रतापनगर, टिहरी और धनोल्टी के दावेदार नेताओं से भ्ज्ञी बातचीत कर रहे हैं। देहरादून जिले की चकराता, विकासनगर, सहसपुर, कैंट, मसूरी, राजपुर, रायपुर, धर्मपुर और डोईवाला विधानसभा के दावेदार से भी अविनाश पांडे ने बातचीत की।

Back to top button