Udham Singh Nagar

आपदा के मुआवजे को तरस गई किसानों की आंखें, अब कांग्रेसी बैठेंगे धरने पर-गणेश उपाध्याय

devbhoomi news

 

किच्छा  (मोहम्मद यासीन) : विगत 2 महीने पहले बेमौसमी बारिश व आपदा से प्रभावित किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर 13500 रूपये मुआवजे 2 माह बाद भी नहीं हो पाया है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय ने जिले के आला अधिकारियों से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अगर 1 सप्ताह के भीतर किसानों को मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि जल्द से जल्द किसानों के मुआवजे का भुगतान किया जाए। जिससे आपदा त्रस्त किसानों को राहत मिल सके। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार और अधिकारियों की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

Back to top button