highlight

उत्तराखंड : मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से राज्य में मौसम करवट बदल सकता है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, गुरुवार को दो मैदानी जिलों को छोड़कर प्रदेश में बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 2 जिलों में बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी कोमा रुद्रप्रयाग कोमा बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका है। दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भी गुरुवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। 3 दिसंबर को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Back to top button