highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत

cm pushkar singh dhami

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रॉयल रेजीडेंसी बगवाड़ा निवासी 28 साल का मोहित मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा एक कंपनी में काम करता था। शनिवार रात वह किच्छा से बाइक में घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान किच्छा हाइवे पर ट्रक ने मोहित की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत पर ही गई।

घटना की सूचना पर एसएसआई सतीश चंद कापड़ी, बगवाड़ा चौकी प्रभारी अनुराग सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि, फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button