highlightNainital

उत्तराखंड : हाथियों के आतंक से परेशान हैं लोग, अब मंदिर में मचाया उत्पात

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी आए दिन क्षेत्र में आकर उत्पात मचाते हैं। ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां कालाढूंगी के प्राचीन हनुमान मंदिर में हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाते हुए मंदिर में घुस आए।

सामान को तहस-नहस कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से हाथियों को मंदिर परिसर से जंगल की तरफ भगाया। बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों के झुंड ने मंदिर की जाली तोड़कर मंदिर परिसर में काफी जमकर उत्पात मचाया।

बीते देर रात करीब हाथियों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल किनारे मंदिर परिसर में हमला बोल दिया। हाथियों के मंदिर परिसर में आने से पुजारी और स्थानीय लोगों में भी दहशत है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के मूवमेंट को रोकने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है।

Back to top button