Dehradunhighlight

उत्तराखंड : स्कूटी को उड़ा ले गई ट्रेन, फिर भी जिंदा बच गया सवार

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। स्कूटी पर सवार युवक सुरक्षित है। घटना की सूचना पाकर देहरादून स्टेशन से रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही।

कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे। जबकि कुछ यात्री करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन के साथ ही स्टेशन पहुंचे रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची।

रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। इसके आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर इस तरह के नजारे दिख जाते हैं, जिसमें लोग वाहनों समेत पटरी को क्रास करने का प्रयास करते रहते हैं।

Back to top button