Dehradunhighlight

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक कल, CM धामी समेत जुडेंगे ये सदस्य

cm pushkar singh dhami

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अहम बैठक 7 नवंबर को होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सेमी वर्चुअल में राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली और प्रदेश से जुड़े अन्य राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री राज्यों से इस बैठक में जुड़ेंगे।

वहीं बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड से 13 सदस्य प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि इन 13 सदस्यों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।

वहीं इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद अजय टम्टा, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी कार्यसमिति के सदस्य हैं। आपको बता दें कि ये बैठक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी।

Back to top button