Big NewsDehradun

शाह के हर वार पर हरदा का पलटवार, लगाया महिलाओं का अपमान करने का आरोप

amit shah

देहरादून : आज अमित शाह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर गए। साथ ही अमित शाह सीएम धामी की जमकर तारीफ भी कर गए। इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड की जनता से भाजपा को एक और मौका देने की अपील भी कर गए। अमित शाह ने कहा कि युवा सीएम अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी उत्तराखंड का विकास सीएम धामी करेंगे इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाए।

घसियारी योजना को बताया महिलाओं का अपमान

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून से हरिद्वार जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेसवार्ता की और सरकार पर जमकर हमला किया। इतना ही नहीं हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार की घसियारी योजना को महिलाओं का अपमान करार दिया। हरीश रावत ने मीडिया से रुबरु होते हुए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के नाम पर सवाल उठाये।

हरदा ने की सरकार के कदम की निंदा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार की योजना पर हमला करते हुए कहा कि जब नारी नाम बढ़ा रही है तो राज्य सरकार उन्हें घस्यारी क्यों कह रही है। हरीश रावत ने सरकार के इस कदम की निंदा की। हरीश रावत ने कहा कि इस योजना के जरिए सरकार ने उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान किया है।

महिलाओं के कामों के आधार पर उनका संबोधन नहीं दिया जाता-हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं अपने घर में तमाम कामों के साथ ही खेत मे काम करती हैं लेकिन महिलाओं के कामों के आधार पर उनका संबोधन नहीं दिया जाता है। लिहाजा घसियारी योजना नाम रखना महिला बहनों का अपमान है। हरीश रावत ने कांग्रेस समेत अन्य दलों और बुद्ध जीवो से अनुरोध किया कि वह भी आगे आकर इसकी निंदा करें। हरीश रावत ने कहा कि अगर अमित शाह ने उन्हें डिबेट के लिए चुनौती दी है तो यह हरीश रावत के लिए सौभाग्य है।

https://youtu.be/nkmHvSDCPE0

 

Back to top button