Dehradunhighlight

उत्तराखंड: CM घोषणा पर मुहर, पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगी प्रोत्साहन राशि

cm pushkar singh dhami

देहरादून: कोरोना काल में पुलिस जवानों ने शानदार काम किया। लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना हो या फिर लोगों के घरों तक दवा और राशन पहुंचाना। कोरोना जैसे खतरनाक महामारी के दौर में भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर लोगों की मदद की। सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये एकमुस्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषाणा की थी।

सीएम धामी की घोषणा धरातल पर उतरने जा रही है। कोविठ-19 वैश्विक महामारी में पुलिस कार्मिकों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों और सेवाओं के लिए उनको प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का शासनादेश जारी हो गया है। जल्द ही कर्मिकों के खातों में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।

इसके तहत उत्तराखंड पुलिस के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी, आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक और निरीक्षकों तक के कुल 24, 888 कार्मिकों को कोविड-19 महामारी में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों और सेवाओं के लिए 10,000 की एकमस्त प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किये जाने लिए 24 करोड़ 88 लाख 80 हजार मात्र की व्यवस्था की गयी है।

Back to top button