Big NewsDehradun

VIDEO : बागियों को CM धामी का संदेश, कोई कहीं भी आए-जाए, नहीं बड़ा मसला

cm pushkar singh dhami

देहरादून : बदरीनात पहुंचे सीएम धामी से पत्रकारों ने उत्तराखंड की सियासत में उठ रहे बगावती सुरों और बागियों को लेकर सवाल किया तो सीएम धामी ने शालीनता से जवाब देते हुए साफ कहा कि भाजपा का इतना बड़ा परिवार है। चलता रहा है। सीएम ने कहा कि हमने कभी मुद्दा नहीं बनाया। सीएम धामी ने कहा कि अभी तीन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। अगर कोई इधर जा रहे उधर जा रहे ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश काऊ चर्चाओं में है। खबरें आ रही है कि वो पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने बीते दिनों खुद कहा कि वो अपने कार्यकाल से खुश नहीं है जिससे बगावती सुर देखने को मिले. हालांकि मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने साफ किया कि वो भाजपा छोड़कर नहीं जा रहे हैं। लेकिन भाजपा में हड़कंप इसलिए मचा जब हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ की प्रीतम सिंह के साथ तस्वीर वायरल हुई। वहीं बीते दिन प्रदेश अध्यक्ष ने हरक सिंह को फोन किया और मुलाकात भी की। इसके बाद हरक सिंह और काऊ को मनाने विजय बहुगुणा भी देहरादून आए। चाहे किसी ने कुछ ना कहा हो लेकिन मीडिया और जनता ने भाजपा में जो हलचल देखी उसे देखकर सबने अंदाजा लगाया कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

https://youtu.be/JOzA6KGuruY

Back to top button