highlightNainital

हल्द्वानी में आप को बड़ा झटका, अखिलेश ने डिम्पल को दिलाई सपा की सदस्यता

हल्द्वानी : समाजवादी पार्टी ने हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिंपल पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। डिंपल पांडे को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में मुख्य रोल सपा के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद का रहा। डिंपल पांडे आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष होने के साथ ही समाजसेवी भी है वो लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं, चाहे कोरोना काल हो या फिर कोई बीमार, डिंपल पांडे हर व्यक्ति के लिए मददगार साबित होते हैं।

ऐसे में डिंपल पांडे का आम आदमी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होना और खुद अखिलेश यादव का उन्हें पार्टी ज्वाइन कराना, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नैनीताल जिले के साथ ही हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी को एक बड़ी मजबूती दे सकता है। लखनऊ में डिंपल पांडे की जॉइनिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान भी मौजूद रहे।

वहीं सपा के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि डिंपल पांडे के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्हें सपा का नैनीताल का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया है। नेतृत्व में जल्द ही कई युवा भी पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि डिंपल पांडे संगठन को मजबूत करने में कड़ी मेहनत करेंगे।

Back to top button