Bageshwarhighlight

उत्तराखंड: निकाले गए लापता पांच लोगों के शव, एक की अब भी तलाश

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पिछले दिनों आई आपदा के दौरा बागेश्वर के सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। बचाव दल ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। एक लापता पोर्टर की तलाश अब भी जारी है। शवों को बागेश्वर के कपकोट लाया गया। टीम कपकोट हेलीपैड से पांचों को शव सीएचसी लेकर पहुंची।

एसडीएम कपकोट पारितोष वर्मा ने बताया कि बरामद किए गए पांचों शव बंगाली ट्रैकरों के हैं। गाइड खिलाफ सिंह दानू का पता नहीं चला है। खोज के लिए दूसरी टीम भेजी जा रही है। मृतकों का नाम और पते की पहचान अभी नहीं हो सकती है। टीम को एक दिन पहले ही पांच ट्रैकरों के शव नजर आए थे। भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण शवों को निकाला नहीं जा सका था।

ट्रैकर्स को गाइड कर रहे स्थानीय की अब भी तलाश है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि खोजबीन के लिए गए यएसडीआरएफ के 13 सदस्यी दल ने देवीकुंड क्षेत्र में नाकुंड और भनार के समीप पहुंच कर तलाश की, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है। उसकी खोज के लिए आज फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा।

Back to top button