highlightNainital

अभी-अभी : नैनीताल के डीएसबी परिसर के पास हुआ भूस्खलन

Uttarakhand big breaking

नैनीताल : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.मौसम विभाग ने मंगलवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अगले कुछ दिनों तक लोगों से यात्रा स्थगित करने की भी अपील की है।

वहीं बड़ी खबर नैनीताल से है जहां भारी बारिश के चलते जगह-जगह हो रहे भूस्खलन में अब नैनीताल के डीएसबी परिसर में भूस्खलन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल स्थित डीएसपी परिसर में केपी छात्रावास के पास से ठंडी सड़क की ओर से हो रहे भूस्खलन छात्रावास के बी ब्लॉक की बुनियाद तक पहुंच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के डीएसबी परिसर में लगातार मलवा गिर रहा है और छात्रावास को इससे पूरी तरह से खतरा उत्पन्न हो गया है, वही बताया जा रहा है कि छात्रावास को पहले ही खाली करा लिया गया है।

Back to top button