Dehradunhighlight

ब्रेकिंग : शादाब शम्स का वार, बोले-यशपाल आर्य हरीश रावत के लालच में आ गए

cm pushkar singh dhami

देहरादून : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड कांग्रेस भवन में एक ओर जहां कांग्रेसियों आतिशबाजी करते हुए और मिठाई बांटते हुए जश्न मनाया तो वहीं भाजपा में सन्नाटा पसरा हुआ है। एक ओऱ जहां भाजपा ने निर्दलीय विधायकों और एक कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की थी तो आज कांग्रेस के लिए जश्न की घड़ी है।

वहीं यशपाल आर्य और उनके बेटे के भाजाप में शामिल होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कि यशपाल आर्य हरीश रावत के दिए गए बयान के लालच में आ गए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि बीते दिनों हरीश रावत ने कहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वह दलित चेहरे को देखना चाहते हैं लेकिन यदि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस यशपाल आर्य को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है तो कांग्रेस के लिए दाव उल्टा पड़ेगा।

Back to top button