highlightNainital

उत्तराखंड: लाखों का चूना लगाकर हो गया था फरार, अब आया हाथ

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। व्यापारियों से धोखाधड़ी कर फरार हुए गिफ्ट होलसेलर को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सचिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है। उसने व्यापारियों को चपत लगाई थी और फिर फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि 1 महीने पहले हल्द्वानी के 5 व्यापारियों से लाखों की धोखाधड़ी कर गिफ्ट होलसेलर फरार हो गया था। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर सकी है। आरोपी सचिन गिफ्ट का कारोबार करता है।

व्यापार में कर्जा होने के कारण वो हल्द्वानी के 5 व्यापारियों से लगभग 6 लाख रुपये की स्टेशनरी और गिफ्ट का सामान उधार लेकर जयपुर भाग गया था। वहां से उसने व्यापारियों से उधार में खरीदा लाखों रुपये का सामान नोएडा और अन्य जगहों पर सस्ते दामों में बेच दिया, गिरफ्तार सचिन अग्रवाल से पुलिस ने 5 लाख 51 हज़ार रुपये भी बरामद किये हैं।

Back to top button