highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: इतिहास में एक और पन्ना जुड़ा, सीएम ने फहराया 191 फीट ऊंचा तिरंगा

Another page added to history

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर के गांधी पार्क में 191 फीट ऊंचा झंडा फराया। उन्होंने कहा कि यह हमारी आन, बान और शान है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मुझे बहुत कम समय मिला है। उन्होंने कहा कि जो भी वक्त मिला है। उसमें राज्य के की बेहतरी के अलए हर जरूरी कमद उठाए जा रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आएगी। उनको राज्य की जनता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर का नाम आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि इस महान पल का साक्षी बनने का उनको भी मौका मिला है।

इस दौरान सीएम ने पिछले तीन महीनों में किए गए कार्यां और फैसलों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को अगले 10 सालों के भीतर हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। राज्य में जो भी बेहतर होगा, हर वो कदम उठाया जाएगा। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

Back to top button