highlightNational

बड़ी खबर: यहां हुआ दर्दनाक हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 7 की मौत, 13 घायल

13 injured in bus

मध्यप्रदेश के भिंड दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। भिंड जिले में बस और डंपर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब नेशनल हाईवे पर यात्री बस की टक्कर डंपर से हो गई।

हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। हादसे की सूचना पर आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि विरखड़ी गांव के पास में बस और डंपर की टक्कर में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, 13 अन्या घायल हो गए घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच हो रही है।

Back to top button