highlightNainital

उत्तराखंड: महिला सेल में महिलाओं से मारपीट, चर्चाओं में ललिता पांडे

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडे फिर चर्चाओं में हैं। उन पर पीड़ित महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा है। पहले भी उन पर छापेमारी के दौरान अभद्रता के आरोप लग चुके हैं। पिछले दिनों भी ललिता पांडे मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटने के कारण चर्चाओं में रही। अब एक फिर उनकी चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने इंस्पेक्टर ललिता पांडे पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पीड़ितों ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने महिलाओं को अनैतिक कार्यों में फंसाने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़ितों ने एसपी सिटी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में मामले में विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी उच्चाधिकारियों से बात की है। एसपी सिटी ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि जांच के बाद ललिता पांडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

https://youtu.be/KjDmQzEWj6E

Back to top button