highlightNainital

नगर आयुक्त ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण, काम में तेजी लाने के निर्देश

cm pushkar singh dhami
हल्द्वानी: 5 हेक्टेयर जमीन पर 35 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निरीक्षण किया। काम में हो रही लापरवाही को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की वजह से निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है।

जिसको लेकर उन्होंने मजदूरों की संख्या और यूनिट बढ़ाने के निर्देश दिए। फरवरी 2022 तक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा करने का लक्ष्य है, जिसको लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों से साफ कहा है कि नियत समय पर निर्धारित लागत में काम पूरा होना चाहिए।

नजर आयुक्त ने कहा है कि काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और किसी भी तरह की कोताही पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने को कहा है।

Back to top button