

देहरादून: जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व, पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज की चुनौती के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और जनसंख्या वृद्धि इस समस्या को और अधिक बढा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता भी इसको लेकर विशेष रूप से चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर एक प्रभावी कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठायेगी। राज्य हित में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, सरकार उनको जरूर उठाएगी।