highlightNainital

उत्तराखंड: स्मैक और चरस के बाद अब नशे के इंजेक्शन, यहां फलफूल रहा कारोबार

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: तमाम दावों के बाद भी नशाखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के बरेली और दूसरी जगहों से लगातार नशो की सप्लाई हो रही है। पुलिस लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है। बावजूद, नशा तस्करी रुक नहीं रही है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। तस्करों के निशाने पर सबसे ज्यादा युवा हैं।

हल्द्वानी में नशाखोरी और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर नशे का गढ़ बनता जा रहा है। स्मैक और चरस के बाद अब नशे के इंजेक्शनों का भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है। नशा युवाओं को बबाई करने पर तुला है। वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के 69 इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि नशे के इंजेक्शन स्कूल और कॉलेज के छात्रों सप्लाई करते थे। ऐसे ही मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। स्कूली छात्रों को निशाना बनाकर स्कूलों के आसपास ही नशे का सामान उपलब्ध कराया जाता है। पुलिस को कई और नशे के बड़े सौदागरों की तलाश है।

Back to top button