Almorahighlight

उत्तराखंड: महिला की संदिग्ध मौत, जला हुआ मिला शरीर का कुछ हिस्सा, मौके पर पुलिस

cm pushkar singh dhami

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के कसार देवी इलाके में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि महिला का एक साल पहले विवाह हुआ था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचे एसएसआई ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट के आसपास की है। महिला के शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ है। मृतक महिला का नाम शोभा देवी (27) किशन निवासी मटेना डीनापानी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

महिला के शरीर के कुछ हिस्से के जले होने के कारण पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है। शहव को देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार आगे लगने के कारण ही महिला की मौत हुई है। हालांकि मौत की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही लग पाएगा।

Back to top button