highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: भतीजे के प्रेम जाल में फंसी चाची, खाली कर दिया खाता

Aunt caught in nephew's love trap

ऊधमसिंह नगर: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी विधवा चाची को प्रेम जाल में फंसाकर पहले तो उसके साथ शारीरिक संबध्ंा बनाये। इसके बाद महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पूरा खाता ही खाली कर दिया। महिला पहले पुलिस के पास गई, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दी। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी एक विधवा महिला को उसके जेठ के बेटे ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसके खाते से रुपये निकाल लिये। महिला ने इसकी शिकायत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। सीएम पोर्टल के स्तर से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं।

महिला के पति का निधन जुलाई 2016 को निधन हो गया था। उसके जेठ का पुत्र प्रदीप कुमार उसके गांव में ही रहता है। इस दौरान उसने चचाी को अपने जाल में फंसा लिया और पति के बीमा के रुपए दिलाने के लिए उसकी मदद की। इस दौरान चाची को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिये।

इसके बाद उसके बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड भी अपने पास ही इस्तेमाल में करने लगा। उसने बताया कि इस दौरान प्रदीप ने उसके बैंक खाते से सारे रुपए निकाल लिए और उसके घर आना-जाना बंद कर दिया। वह बैंक वहां पता चला कि बैंक खाते से रुपये गायब थे। उसने बताया कि उसने जब बैंक से रुपये गायब होने की बात प्रदीप कुमार से पूछी तो भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

Back to top button